NEWS : गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाले संजय मुकाती को मिला प्रमाण पत्र, गांव में छाई ख़ुशी की लहर, पढ़े जय गुप्ता की खबर
सेगांव। मुख्यालय के ग्राम का निवासी संजय मुकाती ने 22 नवंबर 2020 को इंडियन फ्लैग रनर द्वारा गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए 100 किलोमीटर रनिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें सेगांव के संजय मुकाती ने प्रतिनिधित्व किया था। और पूरे देश के 125 रनर्स के साथ उन्होंने भी गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया आज उनको गिनीज ऑफ वर्ल्ड बुक का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।जिसमें प्रताप स्नेक्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट सुभाष भट्ट अजय शर्मा अनिल द्विवेदी चंचल जी अभिराम जी द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया. संजय मुकाती ने इससे पहले भी कहीं नेशनल इंटरनेशनल मैराथन में प्रतिनिधित्व किया है जिले और गांव का नाम रोशन किया है मध्यप्रदेश में संजय मुकाती के साथ तरंग वाडवानी ने भी गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया संजय के मार्गदर्शक सुभाष भट्ट जो की वाइस प्रेसिडेंट उन्होंने कहा कि हमें गर्व है।