NEWS : अज्ञात युवक ने लगाया किराना दुकानदार को छ हजार रूपए की सिगरेट का चुना, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
कुकडेश्वर l ग्राम हतूनिया निवासी शिवजी पोरवाल एक दुकान रामपुरा के पास कुंडलियां में संचालित है व अभी नई किराने की दुकान कुकडेश्वर बस स्टेंड में लगाई । जिसमे कल दिनांक 22/1/2021 को करीब पांच बजकर चोपन मिनिट पर पर अज्ञात युवक सूटबूट में आकर लिस्ट देकर बोला के किराने का सामान निकाल दो ओर एक कट्टे में भर दो दुकानदार द्वारा सारा सामान एक कट्टे में भर दिया ओर छ हजार की सिगरेट उसने अपने बैग में रख ली और बोला थोड़े पैसे कम पड़ रहे है में एटीएम से निकाल कर लाकर देता हूं व दुकान से रफ्फू चक्कर हो गया ।
दुकान दार द्वारा जानकारी बताई गई के उक्त सिगरेट करीब छ हजार की कीमत थी ।