BADI KHABAR: मध्य प्रदेश के बेटे ने देश में किया नाम रोशन, पीएम मोदी ने इस अंदाज में अनुज को दी हार्दिक बधाई, पढें खबर
भोपाल। मध्यप्रदेश के बेटे ने एक बार फिर देश में नाम रोशन किया है। आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के अंतर्गत हरदा जिले के 17 साल के अनुज जैनको भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार के लिए चयनित कक्षा 12 वीं के अनुज जैन को स्कॉलस्टिक अचीवमेंट लिए पुरस्कृत किया गया है।
इससे पहले वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सम्मानित सभी स्टूडेंट्स से बात की और मूलमंत्र दिया। वही पीएम मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से भी अनुज को बधाई देते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले के अनुज जैन ने महज 17 साल की उम्र में शिक्षा के क्षेत्र में कई अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें मेरी हार्दिक बधाई, साथ ही भविष्य में सफलता के लिए अनेकानेक शुभकामनाएं।
इस मौके पर अनुज जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीवन के तीन मंत्र निरंतरता, संकल्प और विनम्रता बताएं, जिसे मैं आत्मसात कर देश की सेवा करुंगा। मैं विश्व की श्रेष्ठ विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहता हूं ।अनुज वर्तमान में आईआईटी की तैयारी कर रहे है ।
अनुज की अबतक की उपलब्धियां