NEWS : विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा नीमच में मनाया गया धूमधाम से गणतंत्र दिवस, निशुल्क जुडो कराटे शिविर में आए बच्चों को वितरित की मिठाईया, पढ़े खबर
नीमच। शहर की सामाजिक संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को किलेश्वर महादेव मंदिर नीमच मनाया गया जिसमें संस्था द्वा रा आत्मनिर्भर भारत के तहत निशुल्क जुडो कराटे के शिविर में आए बच्चों के साथ मिलकर झंडा वंदन कर मिठाई वितरित की, जिसमें बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला, उसके बाद भगवान शिव की अर्चना कर ,देश की रक्षा, किसान अन्नदाता की खुशहाली के लिए प्रा र्थना की,एव शहीद हेमु कालानी चौराहे पर सिंधी पंचायत नीमच मुखी के झंडा वंदन समारोह मे शामिल होकर शहीद हेमु कालानी की स्मारक पर माला अर्पण किया ।
इस अवसर पर, मुख्य शाखा अध्यक्ष रमेश केवलानी, महिला शाखा अध्यक्ष रेशमा टिलवानी,युवा शाखा अध्यक्ष सपना लालवानी, प्रदेश महासचिव पूजा केवलानी, संरक्षक मधु केवलानी, उपाध्यक्ष नरेश प्रे माणी, सचिव किशन अन्दानी, महासचिव सोनू लालवानी,कोषाध्यक्ष रोशन बदलानी, आशा दादलानी, जया अठवानी, स्नेहा,तलरेजा सिमरन सोनी खुशबू अठवानी,महिला शाखा कोषाध्यक्ष सुहाना बदलानी,सोनिया छाबड़ा, आदि संस्था के सदस्य उपस्थित थे ।