BIG NEWS : NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, डीजे पर देशभक्ति के गीत बजाते हुए लहराया झंडा, पढ़े खबर
शामगढ़। NSUI कार्यकर्ता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज तिरंगा यात्रा निकाली गई एकता एवं सद्भावना तिरंगा यात्रा रेलवे स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर शिवमंदिर बस स्टैंड, नीमचौक, सब्जीमंडी, होती हुई सुवासरा नाके पर पहुँची जहाँ यात्रा का समापन हुआ यात्रा के दौरान डीजे पर देशभक्ति के गीत बजाएं जा रहे थे वही युवा तिरेंगे लहराते हुवे भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुवे चल रहे थे।
तिरंगा यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सहभागिता की जिसमे प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज जी मुजावदिया, आईटी सेल जिला अध्यक्ष डॉ. शौकत मंसूरी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज मुजावदिया, पार्षद निलेश संघवी, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश मेहता, पार्षद प्रतिनिधि राकेश सत्संगी, पार्षद प्रतिनिधि फारुख मेंव, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी लाल वर्मा, इकबाल शाह, जब्बर भाई, कृष्णकांत सिसोदिया, पूर्व युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद नंदवानी, युवक कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष शाहरुख पठान, एवं एनएसयूआई के जुहैद बैग अजयसिंह, राघवसिंह शक्तावत, मंथन धनोतिया, सम्यक जैन, अशफाक मंसूरी, युवराज फरक्या, कुलदीप मण्डलोई, लक्ष्य, दर्शन, आदर्श पोरवाल, अमन सिंह, रईस मंसूरी, नवीन भाई, सलीम खान चंदवासा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे, अंत मे सभी का आभार nsui नेता जुहेद बेग द्वारा माना गया।