NEWS : 27 जनवरी तक जिले में लगेंगे 2300 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन के टिके, टीकाकरण का रहेगा ये समय, पढ़े खबर
मंदसौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगढ़ , सीतामऊ , सुवासरा , शामगढ़ ,धुंधडका , मल्हारगढ़ , सिविल हॉस्पिटल गरोठ , भानपुरा , नगरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया मंडी, कनघट्टी , संजीत , नाहरगढ़ , कयामपुर , मेल खेड़ा , डिगावमाली , भाव बढ़ निंबोद , संधारा , बूढ़ा , सावा खेड़ा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरसिंहपुरा तथा जिला चिकित्सालय मंदसौर में 23 स्थानों में 2300 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी । जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । टीकाकरण स्थलों पर वैक्सीन पहुंचाई जा चुकी है । जिन स्वास्थ कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन लगाई जाना है । उनको एस एम एस के द्वारा दिनांक , स्थान एवं समय से अवगत कराया जा चुका है। टीकाकरण का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा।