NEWS : दिन- दहाड़े सुने मकान में हुई चोरी, चौकीदार ने किया इस बात का खुलासा, पढ़े ब्यूरो चीफ संजय खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय स्थित पन्नाधाय कॉलोनी में मंगलवार को एक मकान में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के एक व्यवसाई परिवार सहित उदयपुर गए हुए थे । शाम को मकान में टूटी आलमारी आदि सामान देखकर चोरी का की वारदात का पता चला। बताया गया कि ग्रह स्वामी बाहर गए हुए थे, चौकीदार ने बताया कि सुबह 9 बजे तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई। जबकि शाम को सफाई करने वाली घर पहुंची, तो चोरी का पता चला। घर में अलमारी टूटी हुई पाई गई। सूचना पर शहर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची। चोर छत के रास्ते घर में प्रविष्ट हुए समाचार मिलने तक चोरी में क्या-क्या गया यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है।