BIG NEWS : नयागांव में आज पहला टीका लगा डॉक्टर वंदना चौधरी को, पढ़े प्रशांत पुरोहित की खबर
नयागांव l कोविड-19 वैक्सिंन की शुरुआत बुधवार सुबह में , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयागांव डा: बिंदु सोनी पुलिस चौकी नयागांव पर पदस्थ एएसआई शिवलाल कुल्मी की स्वास्थ कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं नगरवासी की उपस्थिति में कोविड-19 वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है। पहले दौर में वैक्सीन शासकीय कर्मचारियों को लगेंगी जिसके तहत पहला टीका डा: वंदना चौधरी को लगाया गया कोविड-इसके बाद 19 वैक्सीन हर व्यक्ति तक पहुंचना है l