BIG NEWS : पीडित परिवार को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
नीमच l अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा मनीषकुमार जैन द्वारा मनासा क्षैत्र के दो पीडित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6/4 के तहत को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम हतुनिया निवासी पीयुष पिता मोतीलाल की 13 सितम्बर 2020 को कुंए में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की माता जसोदाबाई पति मोतीलाल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह ग्राम बसी ब्लॉक रामपुरा निवासी सीमा पति अशोक प्रजापत की 24 जून 2020 को कुएं में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतका सीमा के पति अशोक पिता गोवर्धन प्रजापत को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई इै।