SHOK SAMACHAR : नहीं रही पुष्पा देवी सोड़ानी, परिवार में शोक की लहर, उठावना कल, पढ़े खबर
नीमच l हमारे भाई साहब स्वर्गीय रामदयाल सोड़ानी की पुत्रवधू स्व. गोविंद की धर्मपत्नी गोपाल, पुष्कर, बलराम की भाभी आदित्य, राघव, उत्कर्ष की ताई सी.ए. नितिन की पूज्य माता व प्रनित, समक्ष की दादी पुष्पा देवी सोड़ानी का स्वर्गवास दिनांक 26 जनवरी 2021 को हो गया है जिनका उठावना दिनांक 28 जनवरी 2021 को दोपहर 2:30 द्वारिका पुरी धर्मशाला भाग क्रमांक 1 में रखा गया है।
शोकाकुल
सूरजमल सोड़ानी,
रमेश चंद्र सोड़ानी एवं
समस्त सोड़ानी परिवार मनासा
यह खबर रिपोर्टर शब्बीर बोहरा द्वारा दी गयी