BIG BREAKING : गांधी सागर अभ्यारण में मरा पड़ा मिला तेंदुआ, इलाके में फैली सनसनी, वनविभाग ने पीएम करवा कर किया अंतिम संस्कार, पढें रशीद खान की रिपोर्ट
गांधी सागर अभ्यारण के दांतला बीट में सोमवार को वन विभाग के अधिकारी एसडीओ आर. आर. परमार को सूचना मिली कि जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है गांधी सागर अभ्यारण के अधिकारी और कर्मचारी सहित घटनास्थल पर पहुंचे वहां जाकर देखा एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था अधिकारी ने पशु चिकित्सक को बुलाकर पीएम करवाया और वहीं पर जंगल में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया
अधिकारी ने बताया की प्रथम दृष्टया ता में नेचुरल डेथ दिख दिख रही है बाकी पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मृत्यु किस वजह से हुई है अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ की उम्र लगभग 15 साल के करीब है