BIG NEWS : नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित, देखे कौन आया प्रथम कौन रहा द्वितीय, पढें दिनेश विरवाल की खबर
नीमच l सरवानिया महाराज l शहर मे परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अक्जिऐम अकेडमी हाईस्कूल मे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान उर्मिला चुण्डावत द्वारा बनाई गई रंगोली को प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान दिपशिखा पंवार द्वारा बनाई गई कलाकृति को मिला तो तृतीय स्थान अपूर्वा,महक पाटीदार, ट्विंकल ने अर्जित किया। इस अवसर संचालक दिलीप बंबोरिया, मुख्य अधिकारी ब्रजमोहन वैष्णव, प्रिंसिपल मनीषा भटनागर, हेमंत पुरोहित, रोहित, मनीष गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।सरवानिया महाराज। शहर मे परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अक्जिऐम अकेडमी हाईस्कूल मे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान उर्मिला चुण्डावत द्वारा बनाई गई रंगोली को प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान दिपशिखा पंवार द्वारा बनाई गई कलाकृति को मिला तो तृतीय स्थान अपूर्वा,महक पाटीदार, ट्विंकल ने अर्जित किया। इस अवसर संचालक दिलीप बंबोरिया, मुख्य अधिकारी ब्रजमोहन वैष्णव, प्रिंसिपल मनीषा भटनागर, हेमंत पुरोहित, रोहित, मनीष गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।