BIG NEWS : वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच द्वारा,मनासा के जोगनिया बस्ती में शबरी जयंती मनाई गई,इस अवसर पर पधाधिकारी गण रहे मौजूद, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
मनासा l वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच द्वारा,मनासा के जोगनिया बस्ती में शबरी जयंतीमनाई गई।इस अवसर पे विशेष रूप से ,जिला सचिव राजेश कुमार वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष सालगरम दायना,उपाध्यक्ष प्रभुलाल चारण, महिला प्रमुख श्रीमती स्नेहलता मूंदड़ा, नगरीय अध्यक्ष रमेश सोनी,संगठन मंत्री कमल भूरिया और वनवासी कल्याण परिषद के पधाधिकारी व सदस्य ’उपस्थित थे