BIG NEWS : टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान का शुभारंभ होगा इस दिन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहेंगे मौजूद, पढ़े खबर
मंदसौर। टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने का लक्ष्य वर्ष 2025 तक रखा गया है। इसी उददेश्य से टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया गया है। जिसका शुभारंभ 01 मार्च 2021 से किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राठौर द्वारा बताया गया कि केन्द्र से प्राप्त गाईडलाईन अनुसार माह मार्च 2021 से दिसंबर 2021 तक जन अभियान आंदोलन को क्रियान्वित किया जाना है। जिसके लिए अधिक से अधिक टी.बी. स्क्रीनिंग कैम्प लगाकर टी.बी. के नवीन रोगीयो की खोज का लक्ष्य भी रखा गया है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. द्विवेदी द्वारा बताया गया है कि 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के अवसर पर राज्य से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार पुरे मार्च माह को जन आंदोलन का रूप प्रदान किया जाकर प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाबेगें।
मार्च माह के प्रथम सप्ताह मे टीबी जन आंदोलन का शुभारंभ, मीडिया कार्यशाला, फार्मासिस्ट का उन्मूखीकरण, निजी चिकित्सको की वर्कशॉप, रिजीजियस लीडर/फेथ वर्कर कार्यशाला, क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। द्वितीय सप्ता्ह मे गर्भवती महिलाओ की टी.बी. स्क्रीनिंग, जन समुदाय के साथ टी.बी. पर चर्चा, सीएचओ कार्यशाला एवं महाशिवरात्री पर धार्मिक स्थलों मे टी.बी. आई.ई.सी. का आयोजन। तृतीय सप्ताह मे एनआरसी, आंगनवाडी, स्कूल हैल्थ कैम्प मे बच्चो की स्क्रीनिंग व प्रोत्साहित करना, यू.पी.एस.सी. कर्मचारियो का ओरियन्टेशन, विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य मे रैली, नुक्कड नाटक व कर्मचारियो को पुरस्कृत किया जाना। साथ ही चतुर्थ सप्ताह मे ग्रामीण स्तर तक आई.ई.सी. के माध्यम से आमजन को टी.बी. के प्रति जागरूक किया जाएगा।