NEWS: मुम्बई मे छायें नीमच के योगेन्द्र नागदा, मचाई बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ में धमाल, Hit हो रहा है में लवर तेरा मोबाइलर सांग
जिले के कई युवाओं और युवतियों ने बडे पेल्टफार्म पर जाकर नीमच जिले का नाम रोशन किया है इस बार फिर ज़िले की मनासा तहसील के गाँव अल्हेड़ में रहने वाले योगेन्द्र ने भी मनासा सहित जिले का नाम रोशन किया है
योगेन्द्र नागदा की रूचि शुरू से ही संगीत में रही है 1995 से कविता लिखना 1998 में क्षेत्रीय विनय कैसेट में कैसेट रिलीज़ की वर्ष 2000 में में वीनस म्यूजिक कंपनी मुम्बई ने श्री नागदा की पालन में कन्हैया कैसेट रिलीज़ की तथा इसी का वीडियो अलबम वीनस मुम्बई ने "ग्वालन गोरी" रिलीज़ किया जिसके सुमधुर गीत पालन में कन्हैया और नन्द बा के ग्वाला ने खूब सुर्खिया बटोरी ।
शासकीय सेवा में होने एवम् समयाभाव के कारण फ़िल्म जगत में पैर ज़माने में श्री नागदा को समय लगा क्योकि श्री नागदा वर्तमान में एस.डी.एम. रीडर भी है लेकिन आखिरकार अब जाकर एक न्यू पॉप अलबम "में लवर तेरा मोबाइलर" रिलीज़ की जिसे youtube पर mobiler song या tu lover mera mobiler के नाम से भी सर्च कर सकते हे । जिसे लाखो मे हीट मिल रहें है
इस बेहतरीन song को मुम्बई की रेव म्यूजिक कम्पनी ने बनाया है तथा इसमें गीत अमन्त्रिखा और रितु पाठक ने गाये है।
अमन्त्रिखा जो की फ़िल्म जगत में एक बेहतरीन सिंगर माने जाते है अभी विगत वर्ष रिलीज़ सलमान खान अभिनीत फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो में अमन्त्रिखा के गाये गीत प्रेमलीला को भी खूब सराहना मिली। रितु पाठक जो की एक मशहूर बॉलीवुड सिंगर है जिनके एक गीत जो की मल्लिका शेहरावत पर फिल्माया गया है जलेबी बाई उसे भी बहुत सुर्खिया मिली । इसमें रवि भाटिया का बेहतरीन डायरेक्शन है तथा मुख्य अदाकारा तारा शुक्ला की अदाये तू लवर मेरा मोबाइलर । मोबाइलर सांग में देखने लायक है ।