NEWS: सोना ने खंगाले यात्रियों के बैंग, स्टेशन पर फैली सनसनी, पढें खबर
नीमच। जीआरपी पुलिस ने आज रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पिछले दिनों प्रदेश में हुई आतंकवादी घटना को लेकर ये चेकिंग अभियान चलाया गया है। शनिवार प्रातः 11 बजे अभियान चलाया गया। इस का हिस्सा सोना सतर्क व् सावधान नजर आई।
दरअसल उज्जैन में हुवे विस्फोट के बाद नीमच जीआरपी ने सतर्कता बरते हुवे इंदौर हेडकवाटर से अनुमति लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अनिल बुंदेल भी मुस्तेद दिखे। डॉग स्कॉर्ट की सोना ने स्टेशन पर मौजूद और प्रतीक्षालय में इन्तजार कर रहे सभी यात्रियों व् उनके सामनों को सूघ कर चेक किया। इस पूरी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों को कुछ भी संवेदलशील नजर नहीं आया।