NEWS: ये युवा जायेगें पाकिस्तान सीमा पर तैनात सैनिकों से होगें रूबरू
जीरन खेल कल्याड़ विभाग के जिला अधिकारी विजय सलाम के कुशल मार्गदर्शक में युवाओ में अदम्य साहस हे एव देशभक्ति का जज्बा जगाने के उद्धेश से शुरू की गयी भारत पाकिस्तान सिमा पर सेनिको की गतिविधियों से रूबरू होने के लिए जिले से युवाओ का दल उज्जैन से खेल एव युवा कल्याड विभाग में युवाओ को कीट दी गयी जिसमे पहने के लिए ट्रेक-शूट टी शर्ट सामग्री रखने के लिए बेग वितरित कर दल को रवाना किया गया
भारत सरकार की अभिनव पहल माँ तुजे प्रडाम योजना के जीरन तहसील के ७ युवाओ का दल रवाना हुआ युवा दल 27 मार्च को ट्रैन से उज्जैन के लिए रवाना हुआ 28 मार्च को सुबह 7 बजे रवाना हुआ जिसमे जीरन से धीरज बैरागी पुष्पेंद्रसिंह सोनिगरा दीपक पाठक राहुल मराठा विश्वजीत सिंह, हिमांशू नागदा