KHABAR : पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का संयुक्त दौरा कार्यक्रम निर्धारित, नीमच से प्रस्थान कर पहुंचेंगे मंदसौर, पढ़े खबर
मंदसौर। अपर कलेक्टर आर.पी.वर्मा द्वारा बताया गया कि गौरीशंकर बिसेन विधायक एवं अध्यक्ष(केबिनेट मंत्री दर्जा), म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, प्रदीप पटेल विधायक एवं सदस्य(राज्यमंत्री दर्जा) म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग एवं कृष्णा गौर विधायक एवं सदस्य(राज्यमंत्री दर्जा) म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग आज मंदसौर आएगें। तय कार्यक्रम अनुसार नीमच से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे मंदसौर सर्किट हाउस आगमन होगा, दोपहर 2.30 बजे जिला अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे एवं शाम 4.30 मंदसौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।