NEWS: जिला अस्पताल संघर्ष समिति उतरी मैदान में, बोले हत्यारें डॉ. गुप्ता की जमानत खिलाफ जायेगें कोर्ट, आईएमए रद्द करें सदस्या, पढें खबर
नीमच जिलें मे डॉक्टरों के खिलाफ जिला अस्पताल संघर्ष समिति शुरू से संघर्ष कर रहा है और हमेशा आवाज उठाता आया है कि नीमच में जिला अस्पताल व प्रायवेट डॉक्टर अवैध कामों को अंजाम दे रहें है जिसका जिता जागता उदाहरण रविवार को नीमच की जनता व प्रशासन व आईएएमए के सामने आ ही गया है हमेशा ये डॉक्टर रूपयें लेकर अवैध कामों को अंजाम देते आयें है और इनको बचानें के लियें आईएएमए सामने आ जाता है जिसके बाद ये बच जातें है लेकिन अब सब सामनें है
कांग्रेस नेता तरुण बाहेती और संदीप राठौड़ ने बताया हमेशा जिला अस्पताल संघर्ष समिति जिला अस्पताल ये आवाज उठातें आया है कि जिला अस्पताल में बिना रूपयें लियें कोई काम नही होता है और यह सब जनप्रतिनिधी व जिला अस्पताल सीएचएमओं केके वास्कले की सांठ गाठ से हो रहा है अब जिला अस्पताल संघर्ष समिति कोर्ट जायेगी और जमानत के खिलाफ न्यायालय में गुहार करेगी की ऐसे हत्यारें डॉक्टर को जमानत नही दी जावें और साथी हमेंशा की इनकी छाया बनकर खडी रहने वाली आईएमए ऐसे हत्यारें डॉक्टर की सदस्यता अभी रद्द करें नही तों उग्र आंदोलन किया जावेगा अभियान को शहर के घर-घर तक ले जाएंगे।
तरूण बाहेती व संदीप राठौर ने कहा कि जहां पूरे देश सहित जिलें में कई सामाजिक संगठन और संस्थाएं बेटी पढाओं और बेटी बचाओं के लियें काम कर रहें है वही हत्यारें डॉक्टर गुप्ता कुछ पैसो के पीछें बेटी को दुनिया में आने से पहले ही मार रहें है ऐसे हत्यारें डॉक्टर के खिलाफ सभी सामाजिक संस्थाओं एंव संगठनों को खुलकर सामनें आकर विरोध करना चाहीयें ताकि ऐसे हैवानियत डॉक्टरों से बेटीयों को बचाया जा सकें
जिला कलेक्टर व आईएमए से अपील करतें है कि जिला अस्पातल सीएमएचओं के के वास्कले के खिलाफ भी जांच की जावें ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जावें ये सब इनकी सांठ गांठ के बिना संभव नही है जिला अस्पताल संघर्ष समिति अब जिला चिकित्सालय मैं चल रही अनियमितता भ्रष्टाचार अभद्र व्यवहार करने वालो डॉक्टरो के खिलाफ अब आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा साथ ही आंदोलन का रुक शिकायत मिलने पर निजी चिकित्सालयों की और भी किया जाएगा