BIG REPORT : परमवीर सिंह चारण ने आल इंडिया एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में किया शानदार प्रदर्शन, गोल्ड मेडल भी झटका, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
मनासा। मनासा तहसील के छोटे से गाँव मेरियाखेड़ी (कुंडला) की पगडंडियों से निकलकर मात्र 2 साल की मेहनत में परमवीर सिंह चरण पिता देवी सिंह चरण ने दिल्ली में आयोजित यूथ गेम्स नेशनल चौंपियनशिप 2022 एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया 100 मीटर रनिंग में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जो कि मनासा तहसील एवं पूरे जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है इनकी इस सफलता पर परिवारजनों शुभचिंतकों एवं दोस्तों ने बधाई शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।