KHABAR : भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान से हर कोई परेशान, बेजुबान भी तलाश रहे छांव, नदिया भी पहुंची सूखने की कगार पर, पढ़े पवन धाकड़ की खबर
रतलाम। शहर व आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन अधिकतम तापमान बढ़ते हुए नजर आ रहा है जो अब तक का सबसे अधिक तापमान माना जा रहा है। बढ़ते हुए इस तापमान में आखिर इंसान कैसे घर से बाहर निकले। ठीक वैसे ही जैसे कि पिछली बार सड़के पिछले वर्ष कोरोना की वजह से लगाए गए कर्फ्यू की तरह सुनसान दिखाई देने लगी है। वह तेज गर्मी से बचने के लिए इक्का-दुक्का लोग ही जरूरी काम को लेकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
वहीं इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए छायादार जगह और गन्ने की चरखी पर पहुंच रहे हैं। लोग वहीं जहां एक तरफ हर कोई इस तेज गर्मी से परेशान है। वहीं अगर देखा जाए तो बेजुबान भी तब तपती इस धूप में मजबूर है। ठंडक व छांव ढूंढते हुए। वहीं इन दिनों तेज गर्मी को लेकर नदियां भी सूखने की कगार पर है, क्योंकि बढ़ती भीषण गर्मी का तापमान ने हर एक को सोचने पर मजबूर कर दिया है तो वहीं परिंदे आखिर कैसे बुझा रहे होंगे अपनी प्यास।