KHABAR : मध्यप्रदेश शासन की गलत नीतियों के कारण बिजली वितरण व आपूर्ति में भयंकर गिरावट, कांग्रेस कमेटी विरोध प्रदर्शन कर सौंपेगी ज्ञापन, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर
मनासा। मध्यप्रदेश शासन की गलत नीतियों के कारण बिजली वितरण व आपूर्ति में भयंकर गिरावट आई है। पिछले कई दिनों से प्रदेश सहित क्षेत्रवासियों को बिजली कटौती के कारण अंधेरे में गुजर बसर करना पड़ रहा है। सरकार की शह पर कंपनियां गिरोह के रूप में काम कर रही है। इसमें अत्यधिक राशि के बिलों का उपभोक्ता पर भार पड़ रहा है। अनेक शुल्कों में मनमाने तरीके से उपभोक्ता का शोषण हो रहा है। जनहित के इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी नीमच व ब्लाक कांग्रेस कमेटी मनासा, कुकड़ेश्वर व रामपुरा के नेतृत्व में दिनांक 19 मई गुरूवार को प्रातः 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी मनासा को एक ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।