BIG BREAKING: गुजरात के बड़ौदा की युवती, इंस्टाग्राम पर मोहब्बत और ब्लैक टाइगर गैंग, फिर शुरू हुआ रूपये मांगने का दौर, अश्लील फोटो को वायरल करने की दी धमकी, अब पीड़ित युवती ने की महिला आयोग सहित नीमच एसपी को शिकायत, पढ़े नवीन पाटीदार के साथ महावीर सैनी की स्पेशल क्राइम रिपोर्ट
नीमच। गुजरात के बड़ौदा की एक युवती ने नीमच जिले के एक युवक पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को बड़ौदा से मेल के जरिए एक आवेदन पहुंचाया है। उक्त आवेदन की पुष्टि करने व जांच के बाद पुलिस ने जिले की रतनगढ़ थाना पुलिस को जांच कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात बड़ौदा की युवती ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उसकी कुछ समय पहले नीमच निवासी माही बंजारा नामक व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद वे लगातार संपर्क में रहने लगे और दोस्ती प्यार में बदली। कुछ समय तो सबकुछ ठीक चला। लेकिन इसके उपरांत नीमच निवासी माही बंजारा उसे जान मारने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां देने लगा। कई बार रूपयों की मांग भी की। युवती के अनुसार पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर वह और चिढ़ गया और फोन पर अश्लील भाषाओं का प्रयोग किया। जिसकी भी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को युवती ने उपलब्ध कराई है।
ब्लैक टाइगर नाम से करता है इंस्टाग्राम पर आईडी संचालित-
युवती के अनुसार माही बंजारा इंस्टाग्राम पर ब्लैक टाइगर नामक आईडी संचालित करता है। उसके भाजपा, आरआरएस सहित कई संगठनों से जुड़े होने की बात भी युवती द्वारा आवेदन में कही गई है। बड़ौदा की इस युवती की मानें तो ये माही बंजारा इसके अतिरिक्त भी कई लड़कियों के संपर्क में था। जिन लड़कियों के फोन भी युवती के पास आए हैं।
होटल रूम में मिलने का बना रहा था दबाव-
माही बंजारा युवती से लगातार फोन व सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में था। युवती ने बताया कि माही ने कई बार उससे मिलने के लिए कहा। वह होटल रूम में मिलने का दबाव बना रहा था। लेकिन युवती ने इंकार कर दिया। युवती के अनुसार इनकी कभी मुलाकात नहीं हुई। केवल फोन व सोश्यल मीडिया पर बात हुई है।
वॉइस ऑफ एमपी को दिए सबूत-
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही गुजरात बड़ौदा की इस युवती ने वॉइस ऑफ एमपी को भी माही के खिलाफ सबूत दिए हैं। इनमें कॉल रिकार्डिंग, मैसेज चेट सहित अन्य आवश्यक सबूत शामिल हैं। इस संबंध में जब वॉइस ऑफ एमपी की टीम ने माही बंजारा से संपर्क किया तो उसका कहना था कि मुझे भी वह लड़की परेशान कर रही है। मैंने गत 13 तारीख को उसके विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर साइबर सेल में आवेदन दिया है।
महिला आयोग सहित कई स्तर पर कर चुकी है शिकायत-
बड़ौदा की युवती ने बताया कि नीमच पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने के पूर्व वे महिला आयोग, डीआईजी, आईजी के सीएम हेल्प लाइन पर भी अपनी पीड़ा को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद महिला आयोग ने भी युवती से संपर्क कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
इनका कहना-
गुजरात बड़ौदा की युवती के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है। फरियादी का भी वास्तविक रूप से बयान दर्ज किया जाएगा। यदि जांच में युवक दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - आनंद सिंह आजाद, टीआई रतनगढ़ थाना