BIG REPORT : अफजलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 सालों से फरार चल रहा था स्थाई वारण्टी, अब आया गिरफ्त में, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के निर्देशन पर व अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कमलेश सिगार के कुशल नेतृत्व में अफजलपुर पुलिस टीम द्वारा न्यायालय मंदसौर के प्रकरण क्र. 1655/2011 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट मे फरार स्थाई वारण्टी प्रकाश पिता सुंदरलाल सिखलीकर उम्र 44 साल निवासी आत्री बड़ी थाना मनासा जिला नीमच हाल मुकाम ग्राम रठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान का अपनी सकुनत छुपा कर रठाजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान में निवास कर रहा था पुलिस अफजलपुर द्वारा 10 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमलेश सिंगर थाना प्रभारी अफजलपुर, प्रधान आरक्षक 264 गोपाल तनान, कार्य0 प्रधान आरक्षक 127 यादवेंद्र सिंह सिसोदिया, आर0 816 सूरज सिंह चुंडावत की सराहनिय वह उल्लेखनीय भूमिका रही है ।