NEWS : निगडी-पुना के युवा उध्योजक संकेत सुभाष ललवाणी (जैन) इंडिया एसएमई 100 -2022 उद्योग जगत के नामांकित पुरस्कार से सम्मानित, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। टॉप 100 एसएमई ऑफ इंडिया के क़रीबन 37 हजार उद्योगों में से 100 उण्योजकों का नामांकित आईएसएस, शास्रंज्ञ, उच्चपदस्त क्लास वन अधिकारी, एसएमई फ़ोरम के सदस्य आदि उध्योजकों के इंटरव्यू व परीक्षण में संकेत जैन (ललवाणी) का इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया और नई दिल्ली में हुये समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री लघु व मध्यम उध्योग भानुप्रताप सिंह वर्मा के करकमलों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सन्मानीत किया गया।
संकेत जैन प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ता तथा जैन कॉंन्फरेंन्स नई देहली के जीवन प्रकाश योजना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष ललवाणी के सुपुत्र है। गत 15 साल से कार्यरत संकेत ने अपने अनुभव एवं कार्यशैली के बल पर अपने उध्योग को एक ऊँचे स्थान तक पहुंचाया है। इस पुरस्कार के माध्यम से संकेत जैन की सराहना की जा रही है।