BIG REPORT : सिंगोली में वेतन भुगतान में विलंब होने से सफाईकर्मी नाराज, तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रशासक को सुनाई व्यथा, पढ़े मेहबूब मेव की खबर
सिंगोली। नगर निकाय में कार्यरत सफाईकर्मियों ने वेतन भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।शुक्रवार को नाराज हुए सभी सफाईकर्मी इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय जा पहुंचे जहां तहसीलदार को अपनी परेशानियों से अवगत कराया।
सिंगोली नगर निकाय में कार्यरत सफाई कर्मचारी बीते कुछ महीनों से समय पर वेतन भुगतान न होने से कई तरह की परेशानियां पैदा होने की बात कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर एकजुट हुए सफाईकर्मी तहसीलदार समक्ष हाजिर हुए तथा अपनी पीड़ा व्यक्त की। सफाईकर्मीयों की शिकायत थी कि नगर निकाय द्वारा पिछ्ले कई महिनों से समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कई महीनो से माह के प्रारंभ में वेतन नहीं मिला है। हर महीने 25 से 29 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाता है ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ता है, जबकि किराना सहित अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं का भुगतान भी समय पर नहीं हो पाता है। कई बार समय पर भुगतान नहीं होने के कारण व्यापारी उन्हें जरूरी सामान भी उधार देने से मना कर देते है।
कर्मचारियों का कहना है कि उन्होने लोन भी ले रखा है जिसकी किश्तें भी उनके वेतन से कटती है। लेकिन वेतन में देरी के कारण लोन किश्त भी ड्यू हो जाती है। सफाईकर्मी बताते हैं कि रतनगढ़, डिकेन, जावद, मनासा सभी जगह वेतन समय पर मिल जाता है। लेकिन नगर परिषद सिंगोली द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।
सफाई कर्मीयों की बात सुनने के बाद तहसीलदार कछावा ने सीएमओ से चर्चा की तथा तत्काल समाधान करने को कहा तथा अकाउंटेन्ट कपिल सिंह राजावत से वेतन भुगतान में विलम्ब के कारणों के बारे में जानकारी ली। राजावत ने उन्हें बताया कि बीते कुछ समय से नगर परिषद का विद्युत बिल भुगतान पेंडिग था। विद्युत बिल भुगतान के कारण कर्मचारियो के वेतन भुगतान में विलंब हुआ है। जबकि इस बार चुंगी राशि एकत्रीकरण में भी विलंब हुआ ऐसे में निकाय देनदारियों में विलंब हुआ। लेकिन सफाई कर्मीयों का वेतन आगामी 25-26 तारीख को बैंक में जमा करवा दिया जाएगा।