BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी में फिर सक्रिय हुई लाल गुलाब गैंग, बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन में आए मंडी सचिव पटेल, भ्रमण पर निकले तो हत्थे चढ़े तीन आरोपी, पढ़े खबर
नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में लाल गुलाब गैंग की सक्रियता बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी कलौंजी के ढेर के पास से सुरक्षा गार्ड ने तीन लोगों को पकड़ा है। पूछताछ में ये उपज के संबंध में उचित जवाब नहीं दे सके। मंडी सचिव व मंडी इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और समूचे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया और उपज को जब्ती में लेकर आरोपितों को पुलिस के हवाले किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी में लगातार बढ़ रही उपज की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मंडी सचिव ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने मंडी इंस्पेक्टर भगत सिंह सहित तमाम जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे मंडी में हो रही इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए। साथ ही मंगलवार सुबह मंडी सचिव सतीश पटेल खुद मंडी इंस्पेक्टर भगत सिंह के साथ राउंड पर निकले। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड शांतिलाल गुर्जर, गणपत गुर्जर व दिनेश गुर्जर की नजर एक कलौंजी के ढेर पर पड़ी। उक्त कलौंजी के ढेर के पास तीन लोग खड़े थे। इन्होंने 40 किलों के कट्टे से उपज को यहां खाली किया था। सुरक्षा गार्डों को इन पर शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में ये लोग उपज के संबंध में जानकारी नहीं दे सके।
इस पर सुरक्षा गार्डों ने राउंड पर निकले मंडी सचिव व इंस्पेक्टर को सूचना दी। सूचना मिलते ही मंडी सचिव व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया। इसके बाद उपज व आरोपितों को मंडी इंस्पेक्टर कार्यालय लेकर पहुंचे। जहां से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित साहिल पिता शौकत कुरैशी व साईल पिता सलीम खान निवासी नाका नं. 4 बघाना व बशीम पिता इस्लाम निवासी बालाजी रोड बघाना को थाने लेकर आई। इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।