BIG NEWS : विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस नीमच घनश्याम गायरी गुर्जर दे सकते हैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा, बोले- पार्टी पदाधिकारियों ने बनाया गुटबाजी का शिकार, कार्यकर्ताओं में भी दिखा आक्रोश, पढ़े हरिओम माली की खबर
जीरन। नगरीय निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में जीरन नगर परिषद में आये दिन समीकरण बदले जा रहे हैं। जीरन के युवा नेता एवं नीमच विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गायरी गुर्जर को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकिट नहीं दिए जाने से पूरे अंचल में आक्रोश है। बता दें कि घनश्याम गायरी गुर्जर के साथ युवाओं की लंबी फ़ौज है। युवाओं के आइकन माने जाने वाले कांग्रेस के एक मात्र नेता है जो वर्तमान में नगर परिषद जीरन के पार्षद रहे हैं एवं नीमच युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी इनके पिता जी कंवरलाल गायरी भी पूर्व पार्षद रहे है और बड़ा नाम रहा है। पार्टी ने इनके साथ कही न कही गलत किया है । हर व्यक्ति ओर आम लोगो से इनकी काफी कनेक्टिविटी रही है । इनको टिकिट न देकर कांग्रेस की नगर परिषद बनने में अड़चनें आ सकती है।
घनश्याम गायरी गुर्जर जीरन की राजनीति के बड़े चेहरे माने जाते हैं। वॉइस ऑफ एमपी की टीम ने जब इनसे बात की तो इन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजित कांठेड़ एवं सत्यनारायण पाटीदार द्वारा किया गया है। मुझे गुट बाजी का शिकार बनाया गया। वॉइस ऑफ एमपी की टीम ने पूछा कि अब अगला कदम आपका क्या होगा तो बोले मेरा वार्ड मेरा परिवार है। मेरे वार्डवासी जैसा बोलेंगे वैसा मेरा अगला कदम होगा। अब देखते है आगे क्या होता हैं।