POLITICS ANALAYSIS : भाजपा-कांग्रेस ने साफ की नगर पालिका नीमच के 40 वार्डों के प्रत्याशियों की स्थिति, अब मतदाताओं के सामने उम्मीदवारों की कठिन परीक्षा, वार्ड 8 में शुभम चौहान व रमेशचंद्र भील आमने-सामने, जाने कौन किस पर पड़ेगा भारी, पढ़े डेस्क इंचार्ज महावीर सैनी की खबर
नीमच। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा व तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई थी। भाजपा-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है।
नगर पालिका नीमच सहित सभी नगर परिषदों में प्रत्याशियों का चेहरा स्पष्ट हो गया है। अब मतदाताओं की कठिन परीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है। मतदाता ही अपने-अपने वार्ड के लिए सच्चे व ईमानदार छवि के प्रत्याशी का चयन करेंगे। पूर्व में नगर पालिका परिषद में भाजपा का बोर्ड था। राकेश जैन पप्पू के हाथ में अध्यक्ष की कमान थी। पुरानी परिषद के कार्यकाल को देखते हुए इस बार दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
वार्ड क्रमांक 8 से मिला नए चेहरों को मौका, सीट पर कब्जे के लिए करनी होगी मेहनत-
नगर पालिका के वार्ड नं. 8 से भारतीय जनता पार्टी ने शुभम संतोष चौहान को मैदान में उतारा है। वहीं इनके सामने कांग्रेस ने रमेशचंद्र मांगीलाल को प्रत्याशी के रूप में वार्डवासियों के बीच भेजा है। शुभम चौहान भाजपा के युवा नेता है। पहली बार उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला है। इन्हें चुनावी राजनीति का अनुभव कम है। इन्हें सीट निकालने के लिए वार्ड में बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। इनके समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है।
वहीं कांग्रेस के रमेशचंद्र मांगीलाल भी नया चेहरा है। ये पार्टी में कभी किसी पद पर नहीं रहे। पार्टी ने नए नाम पर दांव लगाया है। इसीलिए इन्हें इस वार्ड से कड़ी मशक्कत करना पड़ेगी। यहां इनको भी सीट निकालने के लिए संघर्ष करना होगा। लेकिन इस वार्ड से दोनों ही चेहरों के नए होने का कहीं ना कहीं इन्हें भी फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। इनके समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता मैदान में उतर गए हैं। वे लगातार वार्डवासियों से पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। दोनों ही प्रत्याशी एक-दूसरे को टक्कर देंगे।