KHABAR : त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने शुभंकर जारी, ग्रामीणों को बता रहे हैं मतदान का तरीका, पढ़े खबर
नीमच। त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत सेंस गतिविधियों के आयोजन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, द्वारा शुभंकर जारी किया गया। इसका जिले में मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान के लिये जागरूक करने के लिये सेंस गतिविधियों में शुभंकर का प्रयोग कर, मतदाताओं को जागरूक किया जावेगा।