BIG NEWS : चंद घंटों में खाकी के हत्थे चढ़ा बलात्कार का आरोपी, मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पढ़े पीडी बैरागी की खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन एंव अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी मल्हारगढ़(अतिरिक्त प्रभार) नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक किरण चौहान महिला सेल मंदसौर, थाना प्रभारी पिपलियामण्डी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव व पुलिस टीम को मिली सफलता थाना पिपलियामंडी के अपराध क्रमांक 221/2022 धारा 354(डी), 376, 506 भादवि एस.सी.एस.टी. एक्ट 1989 का कायम किया जाकर विवेचना में लेकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपी राहुल सिंह पिता भगवान सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी खखरई थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को चंद घंटों मे ही गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
ये आरोपी गिरफ्तार-
राहुल सिंह पिता भगवान सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी खखरई थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक किरण चौहान महिला सेल मंदसौर, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, का प्र आर 189 पूनम कर्णिक, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 446 गजेन्द्र सेन, आऱ 831 अविनाश जैन, आर 771 वीपी सिंह, म.आर. 114 दीपा यादव, म.आर. 893 शिल्पा यादव का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।