SHOK KHABAR : नहीं रहे श्रीपाल मेहता, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज, पढ़े खबर
डेस्क। हमारे बड़े भाई एवं डॉ. मनीषी मेहता के पिताजी व तनय, विवान मेहता के दादाजी डॉ. श्रीपाल मेहता (श्री पैथालॉजी, निरोग धाम )का स्वर्गवास दिनांक 22 जून 2022 को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज 23 जून को सुबह 9 बजे 216 विकास नगर निरोगधाम नीमच से निकलेगी और अंतिम संस्कार नीमच सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
शोकाकुल
डॉ. धनपाल मेहता, डॉ. जयकुमार मेहता, प्रकाश मेहता, राजेश मेहता एवं परिवार
उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी