BIG NEWS : नगर परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान, रूठे नेताओं को मनाने में नाकामयाब रही पार्टी, तीन कद्दावर नेताओं ने ठोकी ताल, निर्दलीय रूप से आजमाएंगे भाग्य, पढ़े अजय सिंह सिसौदिया के साथ शेख इसाक की खबर
रामपुरा। नगर परिषद चुनाव में 70 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए थे, जिसमें विभिन्न वार्डों से 20 प्रत्याशियों के द्वारा नाम वापस लिए गए। वहीं रामपुरा नगर परिषद की बात की जाए तो अब मैदान में 50 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। नाम वापस लेने की प्रक्रिया में भाजपा अपने उम्मीदवारों को मनाने में नाकामयाब रही। क्योंकि चुनाव के मैदान में भाजपा के तीन पूर्व कद्दावर नेता नगर परिषद उपाध्यक्ष रह चुके हैं। तीनो ही कद्दावर नेता इस चुनाव में निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों में वार्ड -1 से वीरेंद्रसिंह - चंद्रसिंह पवार, हरमेश - राकेश पवार, वार्ड- 2 मो. अशफाक -मो. इसाक वार्ड - 4 चंद्रप्रकाश- राजप्रकाश फरक्या, प्रज्ञा भूपेश- शिवकुमार मरच्या वार्ड- 5 अनिता -तरुण भंडारी रुखसानाबी -एजाज अहमद वार्ड -6 कमलाबाई-नगुजी माली वार्ड- 8 अभिषेक- यशवंत करेल, दिलीप- मदनलाल परिहार वार्ड- 9 गायत्री -अशोक कुमार, रानू- अंकित रत्नावत,सुनीता- अजय दानगढ़ , साइनाबी- मो. सदीक, वार्ड- 11 तन्नु बी- एजाजुद्दीन वार्ड- 12 भगवान लाल -गोविंद राम भोई, राम प्रसाद -भेरूलाल वार्ड-13 सरोज -सुरेश कुमार वार्ड-14 असफियाबी- जाहिद हुसैन, फिरदौस बी- मोहम्मद अली।