BIG NEWS : ग्राम रेवली-देवली में चोरों का आतंक, रात में बदमाशों ने दिया इस बड़ी घटना को अंजाम, सुबह जब स्कूल पहुंचे प्राचार्य और स्टॉफ तो माजरा देख उड़ गए होश, पढ़े मोहन नागदा की खबर
रेवली देवली। जिला मुख्यालय के नजदीक गांव रेवली देवली के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से चोर बीती रात्रि को एलईडी ले उड़े। जैसे ही स्कूल खुला और स्कूल के प्राचार्य और स्टाफ सहित स्कूल में पहुंचे तो देखा की दीवाल पर लगी एलईडी गायब है तो उन्होंने तुरंत ही आस पड़ोसी को बुलाया तथा थाने में सूचना दी। इस पर सिटी पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा मामले को जांच में लिया गया। निश्चित चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। रेवली देवली में स्कूल के अतिरिक्त भी चोरों ने कई स्थानों पर हाथ साफ किया है।