NEWS : अग्निपथ व राहुल गांधी से बार बार ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन जारी, सेवा समिति के सदस्य जीनगर हुए शामिल, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। अग्गनिपथ व राहुल गांधी से बार बार ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में विगत 4 दिन से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल स्वास्थ्य सेवा समिति सदस्य विदेश जीनगर एआईसीसी व जंतर मंतर पर जारी सत्याग्रह में शामिल हुए। चित्तौड़गढ़ के विदेश जीनगर ने बताया कि पुलिस द्वारा एआईसीसी के बाहर शांति से पर्दशन कर रहे कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ व नेताओ को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता डटे हुए है और सत्य की जीत होगी और केंद सरकार को अग्निपथ योजना वापिस लेनी पड़ेगी। एआईसीसी में जीनगर ने राष्ट्रीय संग़ठन महासचिव केसी वेणुगोपाल महासचिव व राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष निवासन बीवी, शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, दीपेंद्र हुड्डा, टीकाराम जुली, गोविन्द सिंह डोटासरा, जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास किसान नेता व केबिनेट मंत्री रामलाल जाट से भेंट कर जिले की संग़ठन गतिविधियों से अवगत कराया।