BIG NEWS : हाड़ी पिपलिया के बांछड़ा डेरों में पुलिस की दबिश, मुखबिर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी, दो प्रकरण पंजीबद्ध, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर
मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा पंचायत एंव नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले मे अवैध शराब पकड़ने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, एसडीओपी मनासा यशस्वी शिन्दे के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम द्वारा ग्राम हाडी पिपलिया बाछडा डेरे मे दबीश देकर अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले करीब 3000 हजार लीटर लहान को नष्ट किया गया। एंव दो आरोपी के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीद्ध किये गये ।