GOOD NEWS : शहर के सबसे बड़े केटीवी नेटवर्क पर वॉईस ऑफ एमपी न्यूज चैनल, केटीवी डायरेक्टर दर्शन अरोरा व वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन ने किया भव्य शुभारंभ, अब मिलेगी 24 घंटे ताजा तरीन जिले की खबरें, पढ़े खबर
नीमच। शहर के सबसे बड़े केटीवी नेटवर्क पर आज गुरूवार को वॉईस ऑफ एमपी न्यूज चैनल का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। इस दौरान पं. चर्तुभुज शास्त्री जी ने पूजा-अर्चना कर केटीवी के डायरेक्टर दर्शन जी अरोरा (गंगा नगर), बाबजी नेटवर्क के डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन, केटीवी नेटवर्क के महेंद्र जी शर्मा, हरीश सुराह, रतन माली के साथ वॉईस ऑफ एमपी न्यूज के एडिटर नवीन पाटीदार ने बटन दबाकर चैनल का भव्य शुभारंभ किया।
केटीवी नेटवर्क के चैनल नंबर 130 पर होगा प्रसारित-
प्रदेश का लगातार बढ़ता न्यूज चैनल वॉइस ऑफ एमपी अब केटीवी नेटवर्क के चैनल नंबर 130 पर प्रसारित होगा। इसका गुरूवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ है। शहरवासी भी इस चैनल पर प्रतिदिन प्रसारित होने वाली खबरों के माध्यम से शहर की तमाम घटनाओं से वाकिफ हो सकते हैं। यह चैनल 24 घंटे प्रसारित होगा और राजनीति, क्राइम, सामाजिक सहित अन्य प्रमुख खबरें प्रसारित होगी।
इस अवसर पर वॉईस ऑफ एमपी नेटवर्क के मुश्ताक अली शाह, महावीर सैनी, हिमांशु राजोरा, उत्कर्ष शर्मा, संजय बैरागी, एंकर महक, एंकर राधा, रिपोर्टर अब्दुल अली ईरानी, रतन पंडित, मुकेश पार्टनर, अंकित जेरिया, फिरोज मेव, सुनील मीणा, प्रिंस चुगवानी सहित बड़ी संख्या में अन्य मौजूद रहे।