KHABAR : कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट की बड़ी घोषणा, महापौर चुने जाने पर नहीं लेंगे कोई सरकारी सुविधा और वेतन, पढ़े खबर
रतलाम। नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी की तिथि निकलने के बाद अब प्रत्याशी जनसंपर्क के साथ ही घोषणा भी कर रहे हैं। महापौर के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी मयंक जाट की ऐसी ही एक घोषणा का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मयंक जाट ने महापौर चुने जाने पर किसी भी तरह की सरकारी सुविधा और भत्ता नहीं लेने का ऐलान किया है।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस से महापौर पद के प्रत्याशी 32 वर्षीय मयंक जाट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो श्री जाट की फेसबुक आईडी पर जारी हुआ है। वायरल वीडियो में मयंक जाट एक बड़ी घोषणा करते हुए कह रहे हैं कि – ‘मैं रतलाम की जनता के सामने नतमस्तक होकर यह सार्वजनिक घोषणा करता हूँ कि यदि आप मुझे महापौर पद के लिए सेवा का अवसर देते हैं तो मैं न कोई भत्ता लूँगा, न कोई वेतन लूंगा ना हीं कोई सरकारी सुविधा लूंगा। मयंक का कहना है कि मैं सामान्य जन की तरह ही कर्तव्य पथ पर चलूंगा।’
कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट की इस घोषणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।