BIG NEWS : आदतन अपराधी आसिफ मंसूरी गिरफ्तार, ग्राम जाट में साथियों के साथ मिलकर भूमि विवाद में मचाया था आतंक, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, पढ़े संतोष गुर्जर की खबर
रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदर सिंह कनेश तथा एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद थाना प्रभारी थाना रतनगढ़ के द्वारा आज दिनांक 23.06.2022 को आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आदतन अपराधी आसिफ पिता शब्बीर मन्सूरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ़ के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 07.01.2022 को ग्राम जाट में शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाने की बात को लेकर भूमि संबंधित विवाद करने से क्षेत्र में परिशान्ति कायम रखने हेतु अनावेदक आसिफ के विरुद्ध इस्तगासा धारा 110 जा.फौ. का तैयार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपखण्ड जावद के कार्यालय में पेश किया गया।
दिनांक 28.01.2022 को अनावेदक आसिफ के द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए परशान्ति कायम करने हेतु 50,000 रुपये का मुचलका / बंधपत्र प्रस्तुत किया गया था। अनावेदक आसिफ से मुचलका / बंधपत्र निष्पादित किये जाने के बावजूद अनावेदक आसिफ के द्वारा मुचलका / बंधपत्र की शर्तों का उल्लंघन कर पुनः अपराध घटित किया। इस पर उसके विरुद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत इस्तगासा तैयार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपखण्ड जावद के कार्यालय में पेश किया गया।
दिनांक 21.06.2022 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपखण्ड जावद के द्वारा सम्पूर्ण साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि अनावेदक आसिफ का शहर में स्वतंत्र घूमना समाज के लिए हितकर नहीं होने से अनावेदक आसिफ को दिनांक 28.01.2023 तक कुल 285 दिवस के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का आदेश जारी किया गया। जिसके पालन में आज दिनांक 23.06.2022 को अनावेदक आसिफ पिता शब्बीर मन्सूरी मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार कर उप जेल जावद दाखिल किया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ आनन्द सिंह आजाद एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।