KHABAR : दशरथ शास्त्री के श्रीमुख से प्रवाहित होगी नानी बाई का मायरा कथा, आज शोभायात्रा के साथ होगा शंखनाद, पढ़े खबर
नीमच। श्री नव दुर्गा मंडल स्कीम नंबर 36 नीमच के तत्वावधान में तीन दिवसीय नानी बाई की मायरा की अमृत ज्ञान गंगा भागवत आचार्य दशरथ शास्त्री के श्रीमुख से प्रवाहित होगी। इस कथा का शंखनाद आज 24 जून शुक्रवार को दोपहर 1 बजे स्कीम नंबर 36 स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगा। कथा का प्रतिदिन समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा।