KHABAR : बिचला गोपाल मंदिर पर एकादशी कीर्तन आज, मंशापूर्ण म्यूजिकल ग्रुप के प्रख्यात भजन गायक विशाल नाथावत व हर्षवर्धन देंगे भजनों की प्रस्तुतियां, पढ़े खबर
नीमच। शहर के प्रसिद्ध श्री बिचला गोपाल मंदिर तिलक मार्ग पर आज 24 जून को एकादशी कीर्तन रात्रि 8 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमें मंशापूर्ण म्यूजिकल ग्रुप नीमच के प्रख्यात भजन गायक विशाल नाथावत एवं हर्षवर्धन भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे। मंदिर पुजारी पं. ओमप्रकाश शर्मा (लाला) ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से एकादशी के अवसर पर कीर्तन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।