NEWS: डांस का सुपर स्टार और डांस +2 का फाइनलिस्ट सुशांत खत्री आ रहा है जावद
जावद नगर में डांस का सुपर स्टार सुशांत खत्री पहली बार नगर में आकर डांस के चहेतो जो डांस के टिप्स सिखाएंगे जिसमे 16 मई को बवाल रोड स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम रखा गया है
जिसमे डांस के चहेतो के स्टार सुशांत डांस क्लास लेंगे जी भी डांस के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है वो अपना राजिस्ट्रेशन जल्द करवाकर कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे कार्यक्रम के आयोजन कर्ता आयुष पांडेय श्वेता बैरागी अंकित धारवाल से संपर्क कर सकते है