BIG NEWS : शहर का बिस्टान रोड और दो पास कॉलोनियां, जब अंधेरी रात में बदमाशों ने दिया इस वारदात को अंजाम तो दहशत में आए रहवासी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, अब खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, पढ़े अबरार पठान की खबर
खरगोन। शहर के बिस्टान रोड स्थित दो पास कालोनियों में बीती रात चोरों ने 5 सुने मकानों को निशाना बनाया। एक साथ 5 घरों के ताले टूटने से रहवासियों में डर और दहशत का माहौल बन गया।
रहवासियों ने बताया कि सभी सुने मकानों को निशाना बनाया गया है, जिससे यह रेकी कर वारदात को अंजाम देने से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालिंदी कुंज में एक बीएसएफ के सैनिक के घर के अलावा इसी क्षेत्र में एक किरायेदार के मकान के ताले तोड़े गए। इसी कालोनी से लगी साईं सिटी में दो ग्रामीण विस्तार अधिकारियों के घर में घुसने का प्रयास किया। एक घर के सामने चौकीदार की नजर पड़ने पर भाग निकले। इसके अलावा एक महिला के घर मंे घुसकर समूचे घर का सामान बिखेर दिया। सभी घरों के रहवासी बाहर होने से चोरी गए सामान का आंकलन नहीं किया गया। हालांकि पुलिस ने रिश्तेदारों की मौजूदगी में मौका मुआयना के साथ ही एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।