NEWS : शहर में धूमधाम से मनी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती, समाजजनों ने निकाली भव्य शोभायात्रा, कुमावत समाज ने किया स्वागत, आयोजित की गई विचारगोष्ठी, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती पर नगर में निकाली गई शोभा एवं कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। संस्थान सचिव राजकुमार बेरा ने बताया कि आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर श्री विश्वकर्मा भवन निर्माण ठेकेदार विकास समिति और जागीड ब्राह्मण विकास समिति के तत्वाधान में अलग-अलग निकाली गई शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का बीच मार्ग में सेतु मार्ग स्थित कुमावत पंचायत भवन के समीप और गंभीरी पुलिया के समीप संतोषी माता मंदिर के बाहर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत एवं पुष्प वर्षा के दौरान रथ में विराजित भगवान विश्वकर्मा जी का माल्यार्पण कर आरती उतारी गई। शोभायात्रा के स्वागत से पूर्व दुर्ग मार्ग स्थित संस्थान कार्यालय में आराध्य देव विश्वकर्मा जी की पूजा कर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
शोभायात्रा के स्वागत के दौरान बालचंद गेंदर , जीतमल लाड़ना , शिव लाल अडाणिया , रमेश चन्द्र खन्ना , भगवती प्रसाद मोरवार , सुरेश चन्द्र साडीवाल ,किशनलाल धनेरिया ,घनश्याम खनारिया, सुंदर लाल , लक्ष्मीलाल चंगेरिया ,मुरलीधर अडाणिया , मनोहर लाड़ना , धीरज बालोदिया , शंकर लाल ओस्तवाल , ओम प्रकाश , जगदीश गेंदर ,हेमन्त मोरवार , किशन ,रितेश, राजेश,राकेश नाहर सहित संस्थान के पदाधिकारी , सदस्य एवं समाजजन उपस्थित थे।