BIG REPORT : यातायात पुलिस का वाहन चैकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध 64 चालान बनाकर वसूली 22750 रूपये समन राशि, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच, अति पुलिस अधीक्षक नीमच के निर्देशन में आज दिनांक 03 फरवरी 2023 को शहर यातायात व्यवस्था की गई। शहर के अलग अलग चौराहो, जावद फंटा, मैसी शौरूम पर वाहन चैकिंग की गई। आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
वाहन चैकिंग के दौरान दिनांक 03 फरवरी दो पहिया वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाई की गई। जिसमें बिना हेलमेट के कुल 39 चालान बनाये जाकर समन राशी 9750 रूपये वसूल की गई। सीट बेल्ट 07 चालान समन राशी 3500 रूपये, काली फिल्म लगी कार वाहन चालको के विरूद्ध 07 चालान समन राशी 3500 रूपये व अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 11 चालान बनाये जाकर समन राशी 6000 रूपये वसूल की गई। इस प्रकार कुल चालान 64 चालान बनाये जाकर समन राशी 22750 रूपये वसूल की गई।
नोट- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाई की जा सकती है।