NEWS : मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाओं ने जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ के अवसर पर नेत्रदान सहित अंगदान का लिया संकल्प, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर
भवानीमंडी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान में आज नीता पूनमचंद जाखेटिया ने संगीता शर्मा ने जन्मदिन के दिन और राधा एवं राजेंद्र जाखेटिया ने अपनी शादी के सालगिरह पर नेत्रदान का संकल्प लिया। साथ ही अनसूया तोमर ने अंगदान का संकल्प लिया।
संस्था अध्यक्ष मालती अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह नेक काम सभी देशवासियों को करना चाहिए। नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरें एवं मरणोपरांत नेत्रदान के लिए भी हम आगे आए।
कार्यक्रम में संरक्षक मंजू भराडिया, सचिव नीतू बाहेती एवं समस्त मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाएं उपस्थित रही।