KHABAR : जावद में 16 फरवरी को सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार, सुप्रसिद्ध भजन गायक देगें श्याम भजनो की प्रस्तुति, पढ़े खबर
जावद। अध्यात्मिक नगरी जावद में श्री श्याम मित्र मंडल मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने बताया है कि जनसहयोग से करने वाला श्याम कराने वाला श्याम के अंतगर्त एक शाम लखदातार के नाम श्रीखाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन आगामी 16 फरवरी 2023 एकादशी पर सायंकाल 7 बजे बस स्टैंड पर आयोजित होगा। श्री श्याम जावद नरेश का अलौकिक दिव्य दरबार फूलो से आकर्षण सजाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि सभी के सहयोग से विशाल भजन संध्या में मालवा मेवाड में सुप्रसिद्ध भजन गायक महेश परमार जयपुर, अजय पाटीदार मंदसौर एक से बढकर एक भजनो की ईत्र व फुलो की वर्षा के बीच भजनो की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। शीतलहर व ठंड के मौसम को देखते हुए उपर की सतह पर टेंट लगाया जाएगा। भजन संध्या को लेकर तैयारियां जौरो पर चल रही है, जगह जगह होल्डिंग व फ्लेस लगाया जा रहा है। भजन संध्या में आस पास क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी माता बहने श्याम भक्त सादर आमंत्रित।