NEWS: पालसोड़ा के स्वास्थ्य विभाग में सेवानिवृतो का नही होता सम्मान, अधिकारियों को नही परवाह
पुरी ज़िन्दगी अपनी सेवा एक चोकीदार के रूप में दी ! हर पल-हर समय अपने कार्य को एक ज़िम्मेदारी के रूप में निभाया ! व सारी उम्र स्वास्थ्य विभाग के प्रति अर्पित कर दी ! परन्तु जब सेवानिवृति का समय आया तो स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी इस व्यक्ति का सम्मान स्वरूप सम्मान करने के बजाय अस्पताल से नदारद रहे !
जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पालसोड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि नीमच ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल ( ब्लाक ) माना जाता है ! बड़े होने के साथ फ़र्ज़ भी बड़े होते है परन्तु यहा के अधिकारियों की शायद इसकी समज नही है ! एक ऐसा ही मामला देखने को मिला ग्राम पालसोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में ! जहाँ पालसोड़ा निवासी भेरूलाल पिता पूनमचंद गोयर जो कि चतुर्थ श्रेणी में एक चोकीदार है ! जिनकी सेवा प्राथमिक सेवा केन्द्र पालसोड़ा पर थी !
जिनकी सेवानिवृति 31 जुलाई 2017 को थी ! मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का आलम यह कि उन्हें सम्मान स्वरूप विदाई व रिलीव करने कोई नही आया ! जो व्यक्ति 40 वर्ष से अपनी सेवा स्वास्थ्य विभाग के लिए अर्पण कर दी ! उसकी सेवानिवृति पर उसका विदाई से सम्मान का यह के अधिकारियों को फुर्सत भी नही ! यह यहाँ के अधिकारियों व BMO के सोचने का विषय है ! इस संबंध में जब BMO से चर्चा की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया !