this is audioVIRAL AUDIO : नीमच में धार्मिक मेले में कुछ ऐसे चल रही खुली बंदरबाट, आप भी सुनियें वायरल AUDIO
नगर परिषद के तत्वाधान मे 22 अगस्त से तीन दिवसी मेले का आयोजन होना हे इसी को लेकिन नगर परिषद मे घमासान मचा हुआ है
भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री शक्ति सिहं राठौड़ व श्रीजी म्युजिकल ग्रुप संचालक और मेला समिति अध्यक्ष पन्नालाल गाडी लौहार का एक ओडियो वायरल हुआ जो जिसके बाद पुरे जावद विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है
बताया जा रहा है कि ये विडियों खुद शक्ति सिहं राठौड़ ने वायरल किया है। ओडियो मे पन्नालाल गाडी लोहार शक्ति सिहं राठौड़ को कार्यक्रम नहीं करने के एवज मे पांच हजार रूपये दिलाने की बात कह रहे है और शक्ति सिहं बोल रहे है कि पहले मुझे कार्यक्रम देने की बोला और बाद में कानों कान खबर तक नहीं होने दी और कार्यक्रम फिक्स कर लिया।
अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि धार्मिक मेले किस तरह बंदरबाट हो रही है यह मामला यहा नहीं रूका मेला समिति सदस्य राम शोभा राम प्रसाद धाकड ने भी मेला समिति सदस्य से इस्तीफा दे दिया।