OMG ! एसपी साहब के ऑपरेशन शक्ति से नारी शक्ति में आई शक्ति, मनचलो में दहशत, युवती ने लगाया फोन और आई ऑपरेशन शक्ति की टीम भर ले गई मनचले को, पहुंचा हवालात में, पढें खबर
असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज/स्कूल/कोचिंग क्लासेस तथा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं, युवतियों तथा महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को राकने के लिये एक विषेश अभियान ऑपरेशन शक्ति एसपी द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन शक्ति में शामिल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों आदि में जाकर छात्राओं से सम्पर्क कर उनकी समस्याए सुनी जा रहीं है एवं परेशान करने वालों के खिलाफ सूचना देने के लिए किया जा रहा है
इसी के तहत आरोपी वसीम पिता उस्मान खॉ निवासी रिसाल मस्जिद तैयबी स्कूल रोड़ नीमच हाल जावरा के विरूद्ध थाना नीमच केंट पर अपराध क्रं. 438/17, धारा 354, 354-डी, 506 नाबालिक पीड़िता द्वारा अपने ही रिश्तेदार द्वारा कोचिंग क्लासेस आते-जाते समय परेशान करने की सूचना पर अनावेदक रवि पिता कमल माली उम्र 23 वर्ष निवासी बगीचा नम्बर 10 नीमच हाल मुकाम जावरा के विरूद्ध इस्तगासा क्रं. 488/21.09.2017 धारा 107,116 (3) सीआरपी के तहत् की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।
वही तीन नाबालिक लड़कों द्वारा मोटर सायकल चलाते पाये जाने पर नाम पता एवं निवासी पते पुछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने उनके पालको को सूचित कर बुलाया तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181 के तहत् की कार्यवाही।
जानकारी देते हुवें पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विधार्थी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय के मार्गदर्शन मे प्रभारी आॅपरेशन शक्ति उनि पुष्पा राठौर की टीम द्वारा दिनांक 13.09.2017 से असामाजिक तत्वों द्वारा कालेज, स्कूल, कोचिंग क्लासेंस तथा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं, युवतियों तथा महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है
जिसके अन्तर्गत नीमच शहर में स्थित कालेज, स्कूल, हास्टल, कोचिंग क्लासेंस, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, बाग बगीचा, धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर टीम द्वारा सघन् भ्रमण कर असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखी जा रहीं है । साथ ही कालेज, स्कूल, कोचिंग क्लासेस जाकर प्रभारियों से चलाये जा रहें आपरेशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गई तथा अध्ययरत् छा़त्राओं को समझाईश देकर टीम के प्रभारी एवं अधिनस्थ कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर दिये जाकर छेड़छाड़ होने पर तत्काल डायल 100, महिला हेल्प लाईन 1091, पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करने हेतु समझाईश दी जा रहीं है।
आपरेशन शक्ति के तहत् दिनांक 18.9.2017 को नाबालिक पीड़िता द्वारा छेड़छाड़ होने की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी वसीम पिता उस्मान खाॅ निवासी रिसाल मस्जिद तैयबी स्कूल रोड़ नीमच के विरूद्ध थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रं. 438/17, धारा 354, 354-डी, 506 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 21.09.2017 को नाबालिक पीड़िता द्वारा अपने ही रिश्तेदार द्वारा कोचिंग क्लासेस आते-जाते समय परेशान करने की सूचना पर अनावेदक रवि पिता कमल माली उम्र 23 वर्ष निवासी बगीचा नम्बर 10 नीमच हाल मुकाम जावरा के विरूद्ध इस्तगासा क्रं. 488/21.09.2017 धारा 107,116 (3) सीआरपी के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।
दिनांक 22.09.2017 को तीन नाबालिक लड़कों द्वारा मोटर सायकल चलाते पाये जाने पर नाम पता एवं निवासी पते पुछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर तस्दीक हेतु थाना लाये बाद तस्दीक के उनके पालको को सूचित कर बुलाया तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 4/181 के तहत् कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में सराहनीय:-
उक्त कार्यवाही में टीम के सदस्यगण उनि शब्बी मेव, उनि सुनीता बलराय, सउनि रूफिना टोपो, महिला आरक्षक संतोष नारेड़ा, महिला आरक्षक, शबाना, महिला आरक्षक प्रीति कण्डारा, महिला आरक्षक कृष्णा धनगर, महिला आरक्षक लाली धाकड़, महिला आरक्षक रचना, महिला आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।